This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

मुख्य मार्ग पर पसरा कीचड़

कुशीनगर । अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर में ग्राम प्रधान की उदासीनता के चलत...



कुशीनगर ।
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर ।

नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर में ग्राम प्रधान की उदासीनता के चलते गांव के सभी मुख्य मार्ग जगह-जगह कीचड़ों से सनी हुई है जिससे स्थानीय ग्रामीण व राहगीर इस समस्या से परेशान हैं, ग्राम प्रधान की उदासीनता का खामियाजा मोहल्लेवासियों को भुगतना पड़ रहा है, ग्राम पंचायत में समुचित जलनिकासी की व्यवस्था नही होने के कारण अनेको जगह स्थिति बद से भी बदतर बनी हुई है, सबसे बुरा हाल मेहन राजभर, छबीला पाण्डेय,रियाज अहमद, सदीक अंसारी, इस्लाम, मुर्तुजा व सीताराम गौंड के घर के पास है पर मजबूरी में ग्रामीण व राहगीर इसी रास्ते से आने-जाने को मजबूर हैं, मुख्य मार्ग के किनारे बहने वाली नाली जो नन्दू हरिजन के घर से लेकर परसन के खेत तक बहती है उस नाली को बगैर मरम्मत करवाये ही लगभग 2 लाख रुपये का गबन कर लिया गया है, यदि इस नाली का मरम्मत करवा दिया गया होता तो आज ये दिन देखना नही पड़ता, यहाँ तक कि ग्राम पंचायत के द्वारा कई वार्डों में लाखों रूपये की लागत से नाली का निर्माण कराया गया है, मगर स्तरहीन नाली निर्माण के चलते सही ढंग से पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है, ग्रामवासी पिछले कई वर्षों से इसी गंदगी भरी नालियों के किनारे रहने को मजबूर हैं, दूषित पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते मच्छर, मक्खी पनप रहे हैं वहीं संक्रामक बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ने लगा है, स्थानीय ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की एक समूह ने जनहित को देखते हुवे उक्त नाली की अतिशीघ्र मरम्मत कार्य करवाने की मांग की है ।