This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

सरगरा समाज की 80 प्रतिभाओं का सम्मान

मुंबई । क्षत्रिय सरगरा समाज विकास संस्था मुंबई के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति। 23 फरवरी को मांगीलाल भाटी की अध्यक्षता में  होली...



मुंबई ।
क्षत्रिय सरगरा समाज विकास संस्था मुंबई के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति। 23 फरवरी को मांगीलाल भाटी की अध्यक्षता में  होली स्नेह मिलन एवं प्रतिभावान समारोह। शांतिपूर्वक व सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।,जिसमें समाज की 80 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, समारोह में पधारे अतिथि व पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया गया। नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा डांस कंपटीशन हुआ।, समारोह के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री असलम सेख  दिलीप सिंह  राजपुरोहित।, कस्तूरचंद धर्म प्रचारक, अनोखी लाल परमार, पारस सूरत, अमर  सिलवासा, सुरेश सिलवासा, प्रेमराज मारू, तथा विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री असलम सेख  के साथ पधारे दिलीप सिंह राजपुरोहित ने  सरगरा समाज को छात्रावास के लिए जमीन देने का आश्वासन दिया, समारोह में राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार दीपक राठौड़ एंड पार्टी मुंडारा द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जिस पर लोग झूमने पर मजबूर हो गए ,महिलाओं ने भी खूब आनंद उठाया राजस्थानी होली के गानों का, उद्घोषक देवेंद्र धवल मुलेवा ने अपनी जोशीली आवाज में एंकरिंग करते हुए मंच का संचालन किया,संस्था द्वारा मुंबई में अध्यनरत बालक बालिकाओं को स्कूल बैग मोमेंटो देकर समानित किया गया, समाज के भामाशाह का सम्मान किया गया, तथा 2021 के समारोह के लिए भी भामाशाह ने बोलियों में बढ़चढ़ कर भाग लिया, मुंबई में निवास कर रहे समाज बंधुओं ने तथा। राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात के समाज बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह के दूसरे दिन 24 फरवरी को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ प्रतियोगिता का फाइनल और निर्णायक मैच आशापुरा वर्सेस देवनगरी के बीच रहा। जिसमें आशापुरा टीम विजेता रही तथा देवनगरी टीम उपविजेता रही।