अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर । कुशीनगर। तरया सुजान थाना अंतर्गत तरया सुजान सरकारी हॉस्पिटल से 200 मीटर खैरा टोला से बाइक व मारु...
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर ।
कुशीनगर। तरया सुजान थाना अंतर्गत तरया सुजान सरकारी हॉस्पिटल से 200 मीटर खैरा टोला से बाइक व मारुति सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक संजीव कुमार गुप्ता से 1.50 लाख रुपये सोमवार की शाम लूट लिए। पीड़ित संचालक संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि तरया सुजान ग्रामीण बैंक से एक लाख पचास हजार रुपए निकाल कर वह अपनी बाइक से अपने सीएसपी दोमाठ कोठी आ रहा था।
इसी बीच खैरा टोला में अज्ञात बाइक व मारुति सवार बदमाशों ने चाकू सटाकर रुपए लूट लिए। रुपए लूटकर भागने के दौरान चाकू मार कर घायल कर दिये। जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक दोमाठ कोठी में पूर्वांचल बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता है।
इधर थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि लूट मामले का आवेदन मिला है। अपराधियों की खोज करने में पुलिस जुटी है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
