अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर । कुशीनगर । खड्डा आदर्श नगर पंचायत खड्डा में वृद्ध महिलाओं को वार्ड सभासद प्रतिनिधि संजय गुप्ता न...
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर ।
कुशीनगर । खड्डा आदर्श नगर पंचायत खड्डा में वृद्ध महिलाओं को वार्ड सभासद प्रतिनिधि संजय गुप्ता नगर पंचायत अधिकारी बड़े बाबू द्वारा वितरण किया गया कम्बल बढ़ती ठंड को देखते हुए आज नगर पंचायत प्रांगण में नगर के वृद्ध महिलाओं व गरीब असहाय लोगों को वितरण किया गया कम्बल पाकर महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान व चेहरा खिल उठा ।
बताते चलें कि वार्ड प्रतिनिधि संजय गुप्ता वार्ड नंबर 4 आजाद नगर में 90 वृद्ध महिलाओं को कम्बल वितरण किये तो वही नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 शास्त्री नगर में 84 कम्बल वितरण किया गया वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर के वृद्ध असहाय महिलाओं को 82 कम्बल वितरण किया गया। इस तरह कुल 256 नगर वासियों को कम्बल प्राप्त हुआ ।कंबल पाकर नगर के वासी काफी उत्साहित थे। कंबल वितरण कार्यक्रम मे वार्ड प्रतिनिधि सदस्य संजय गुप्ता शिवशंकर आचार्य कैलाश भारती नगर पंचायत के बड़े बाबू द्वारा कम्बल वितरण किया गया ।
