कुशीनगर । अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर जम्मू काश्मीर में भारी बर्फबारी तूफ़ान के कारण शहीद हुए चन्द्रभान चौरसिया का अंतिम संस्...
कुशीनगर ।
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
जम्मू काश्मीर में भारी बर्फबारी तूफ़ान के कारण शहीद हुए चन्द्रभान चौरसिया का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा । जहाज से आने की अधिकारी ने पुष्टि कि है। आज 11 बजे पहुचा शहीद का अपने पैतृक गाँव, शहीदों
की मजारो पर लगेंगे हर वर्ष मेले। वतन पर मरने वालो का, यही बाकी निशाँ होगा।
जम्मू और काश्मीर के बार्डर पर देश की रखवारी करते हुए हमारे क्षेत्र के वि0ख दुदही/दुमही निवासी वीर नौजवान चन्द्रभान की बर्फबारी के वजह से आये तूफ़ान में वीर जवान चन्द्रभान शहीद हो गए जिनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। शहीद के अंतिम विदाई को कामयाब बनाने के लिए आप सभी क्षेत्र वासियो दुकानदार एव् ग्राहक बन्धुओ से नम्र निवेदन है की देश के खातिर शहीद होने वाले वीर जवान नौजवान चन्द्रभान की अंतिम विदाई में शामिल हो कर शहीद के अंतिम विदाई को कामयाब बनाये।
कोटि कोटि जन मन के नायक कोटि कोटि युग निर्माता। तुझ सम बरद पुत्र को पाकर धन्य हुई भारत माता।

