This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

निशुल्क नेत्र चिकत्सिा शिविर

मोदरान । जगमालसिंह राजपुरोहित । निकटवर्ति मांडोली नगर में  श्री शांति विजय जी मंदिर में सोमवार को श्री गुरुदेव शांति सूरी नेत्र च...




मोदरान ।
जगमालसिंह राजपुरोहित ।

निकटवर्ति मांडोली नगर में  श्री शांति विजय जी मंदिर में सोमवार को श्री गुरुदेव शांति सूरी नेत्र चिकित्सालय  की तरफ से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 300 लोगों की आंखों की जांच की जिसमे से  70 मरीजों को ऑपरेशन के लिए  मांडोली नगर नेत्र चिकित्सालय  भिजवाया गया। 
इस अवसर पर  डॉ. विक्रमसिंह जादोन  ने शिविर की शुरुआत करते हुए  कहा कि देश तेजी से तरक्की कर रहा है। पर स्वास्थ्य की दृष्टि से हम आज भी विकसित देशों से काफी पीछे हैं। उन्होनें कहा कि आंखें शरीर का सबसे कीमती और महत्वपूर्ण अंग हैं। इनकी नियमित और सजगता से देखभाल करनी जरूरी है। शिविर में मणादर के अलावा वीर झाडोली, कैलाशनगर ,हरजी, सेउडा  आदि गांवों से 410 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया।  जिसमे 70 मरीजो को अस्पताल लाने, ले जाने के अलावा इनकी दवा और खाने पीने का तमाम खर्च अस्पताल प्रबंधन की तरफ से किया जाएगा। शिविर में आप्टोमेट्रक्सि  सुमेर, दिनेश परिहार, मुकेश कुमार व रामलाल ने अपनी सेवा दी।