बिजनौर । फैज़ान मलिक और उनके परिवार ने अथक प्रयास से शहर में उमराह ट्रेवल्स का शुभारंभ हुआ। पूर्व सदर विधायक कुंवरानी रुचि वीरा व नगर ...
बिजनौर ।
फैज़ान मलिक और उनके परिवार ने अथक प्रयास से शहर में उमराह ट्रेवल्स का शुभारंभ हुआ। पूर्व सदर विधायक कुंवरानी रुचि वीरा व नगर पालिका परिषद बिजनौर के चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी ने संयुक्त रूप से फ़ीता कांटकर उद्घाटन किया और फैज़ान मलिक को बधाई दी।
सोमवार को सिविल लाइन स्थित आकाश प्लाजा मार्केट में नव स्थापित अल समद उमराह ट्रेवेल्स का उद्घाटन किया गया। पूर्व सदर विधायक कुंवरानी रुचि वीरा व चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी ने संयक्त रूप से फ़ीता काटकर शुभारंभ किया। फैज़ान मलिक व उनके भाई हकीम उस्मान मलिक ने कहा कि लोगों को किफायती दाम और बेहतर सुविधा के साथ उमराह यात्रा पर लोगों को भेजा जाएगा। इसके अलावा उमराह पर जाने वाले लोगों को हर तरह की बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उद्घाटन अवसर पर खुशनूद खान, हकीम मो. हाशिम कासमी, हाजी अनीस अहमद, जावेद मलिक, असलम प्रधान, डॉ. बिट्टू, इरफान सेठ, मुस्तफा ठेकेदार, आर्किटेक्ट मो. आतिफ़, सलीम ठेकेदार, हकीम मो. ज़ीशान व मो. अम्मार मलिक आदि मौजूद रहें।
