जालौर रिपोटर राजपुरोहित भीनमाल जालौर भीनमाल -मोदरान -मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है ,जहां एक आवारा जिंदा सांड ...
![]() |
जालौर
रिपोटर राजपुरोहित भीनमाल जालौर
भीनमाल -मोदरान -मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है ,जहां एक आवारा जिंदा सांड को टैक्टर के पीछे बांध कर घसीटा गया ।
भीनमाल मोदरान से एक शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जहां कुछ लोगो द्वारा एक जिंदा सांड को टैक्टरों के पीछे बांध कर घसीटा गया, उसके बाद भी जानवरो के ऊपर अत्याचार करने वालो की रूह नही कॉपी ओर उस सांड को मरने के लिए जिंदा पेड़ से उल्टा बांध दिया गया ,एक ओर कई स्वयंसेवी संस्थाएं बेजुबान पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए कई सारे प्रयास करती हैं, तो वहीं इस तरह के दृश्या देख हर कोई की आँखे नम हो जाती है , इंसान की क्रूरता इतनी बढ़ गई है कि बेजुबान जानवरों के साथ इस तरह का दुर्रव्यवहार किया गया ।
बेजुबान जानवरों पर ऐसा व्यवहार से कई सवाल पैदा कर रही है।
यदि आवारा पशु(सांड )से किसी को डर था तो उनको बांध कर भी काबू पाया जा सकता था ।
