This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

ओपन माईक 2019 संपन्न

जोधपुर ।सांस्कृतिक संस्थान संगीत किसलय जोधपुर द्वारा स्थानीय चौपासनि हॉसिंग बोर्ड 16 सैक्टर स्थित सुन्दर मॉ सरस्वति मंदिर सभागार मे...




जोधपुर ।सांस्कृतिक संस्थान संगीत किसलय जोधपुर द्वारा स्थानीय चौपासनि हॉसिंग बोर्ड 16 सैक्टर स्थित सुन्दर मॉ सरस्वति मंदिर सभागार में दो दिवसीय अलफाज ओपन माईक 2019   कार्यक्रम का आयोजन रखा गया , कार्यक्र्म में जोधपुर की उभरती प्रतिभाओं ने फिल्मी गीत गजल व कविता पाढ कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया समारोह में मुख्य अतिथि डॉ गौरव शुक्ल संगीत विभागाध्यक्ष जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय व अध्यक्षता शेतान सिंह वरिष्ठ गायक विशिष्ठ अतिथि गिरधारी विश्वकरमा विलुप्त संगीत संघृह व शोधकर्ता थे । कार्यक्रम संयोजक अखिल बोहरा ने बताया कि किसलय के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर  संगीत में (गायन वादन व नृत्य) की साधना कर रहे बाल व युवा कलाकारों को पिछले तीस (30) वर्षो से मंच प्रदान करती आ रही है, इसी कडी में दो दिवसीय अलफाज ओपन माईक 2019   कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था  जिसमे जोधपुर की उभरती संगीत प्रतिभाओं ने   श्रोताओं के सामने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया व  सर्व प्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए वंदना गायन करने के पश्चात उभरती प्रतिभाओं ने अपनी अपनी प्रस्तुति कुछ इस प्रकार से दी दीपक – खामोशियाँ, कोमल ओरे मनवा तू तो बावरा है, किंजल- beautiful गेस्, निखिल- पेरोड़ी, भावना-ए ज़िंदगीगले लगाले हमने तो तेरे हर इक गम को गले से लगाया हैंना , गौरांशी-अंग्रेजी गायन,  यशवंत-ओरी चीरैया, वसुंधरा-प्रर्फ़ेक्ट अंग्रेजि गायन,  गिरिराज-शम्ब सदा शिव,
ऐश्वर्या-चुपके चुपके रात दिन आंशु बहाना याद है आदित्य-कविता, भूमिका-लम्बी जुदाई चार दिना दा प्यार ओरब्बा, र्प्रियंका-तेरी उमीद तेरा इंतजार करते है कार्तिक कुमावत -सुन बेलिया शुक्रिया मेहरबानी , रविंद्र-मैं रंगशरबतोंका, हिमालय-मेरा रंगदे बसंति चोला, प्रशांत-दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है, राही जैन- हमतो है परदेश में रे देश में निकला होगा चांद , कार्तिक पुरोहित देश भक्ति गायन हारमोनियम पर गिरीराज व्यास तबले पर अखिल बोहरा सतीश बोहरा केहोन  जय सिंह, ड्रम पे कार्तिक कुमावत ने संगत की तमन्ना बोहरा मंच संचालन किया धन्यवाद प्रवीण सॉखला ने दिया।