This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

सामूहिक विवाह संपन्न

अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर सांसद कुशीनगर, विधायक फाजिल नगर, दर्जा प्राप्त मंत्री,सहित डीएम ने नवजोडो  के यशस्वी जीवन के लिए दिय...





अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर

सांसद कुशीनगर, विधायक फाजिल नगर, दर्जा प्राप्त मंत्री,सहित डीएम ने नवजोडो  के यशस्वी जीवन के लिए दिये शुभकामना व आर्शीवाद।
कुशीनगर उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित अति महत्वकांक्षी योजना सामूहिक विवाह के तहत जनपद मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क में भव्य, वृहद एवं आकर्षक सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हुआ,समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित विशिष्ट जनो द्वारा दीपप्रज्वलन कर किया गया जनपद के सभी ब्लाक और नगर पालिका एवं नगर पंचायत को मिलाकर कुल 341 जोडे एक दुजे के बंधन में बंधे । जिसमे 290 हिन्दू और 51 मुस्लिम जोड़े का शामिल हुए । विवाह का कार्यक्रम धार्मिक व वैदिक रीतियों के अनुसार सम्पन्न कराई गई।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने सभी नव दंपतियों को शुभ कामना देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा गरीब, मजदूर एवं असहायों की पीड़ा को समझते हुए इस कल्याणकारी योजना का संचालन किया गया, जिसके माध्यम से सभी वर्ग के लोगों को एक साथ एक ही स्थान पर इतने भव्य रूप में कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया गया, सांसद ने महिला सशक्तिकरण से संबंधित प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा उठाये गए कदम की सराहना करते हुए आम जन से अपील भी किये कि सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं।जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने इस अवसर अपने संबोधन में कहा कि सामुहिक विवाह कार्यक्रम आध्यात्मिक माहौल में सम्पन्न कराया जा रहा है,विवाह के रूप में मनुष्य संष्कृत होता है,जिससे कि