This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

गन्ना डाल कर किया उद्घाटन

 अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर। हाटा शुगर मिल के नए पेराई सत्र का आगाज हो गया। विधायक और डीएम की मौजूदगी में आयोजित समारोह में कि...




 अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ

कुशीनगर। हाटा शुगर मिल के नए पेराई सत्र का आगाज हो गया। विधायक और डीएम की मौजूदगी में आयोजित समारोह में किसानों के साथ नेताओं और अधिकारियों ने डोंगे में गन्ना डाल कर शुरुआत की।
 शुगर मिल के जीएम करन सिंह ने विधि-विधान के साथ पूजन किया। पुरोहित पं. रामचंद्र पांडेय ने विधि पूर्वक पूजा कराई।
कांटे पर तौल के लाई गई बैल गाड़ी के बैलों को गुड़ खिला कर उनका पूजन हुआ और किसान को सम्मानित किया गया। विधायक पवन केडिया, रजनीकांत मणि त्रिपाठी, डीएम डॉ. अनिल कुुमार सिंह ने गन्ना किसानों और मिल के अधिकारियों के साथ डोंगे में गन्ना डाला और बटन दबा कर मशीनों को चालू किया। इस मौके पर मिल परिसर में गन्ना कृषि उपकरणों और गन्ने के साथ सह फसली खेती की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।
किसानों को उसके बारे में बताया गया। इस मौके शत्रुघ्न शाही, विवेक सिंह बंटी, सुभाष पांडेय, इंद्रभूषण उपाध्याय, सुप्रीमय मालवीय, हाटा केन यूनियन के चेयरमैन छेदी सिंह, अशोक पांडेय, गन्ना उपाध्यक्ष संजय त्यागी, डीडी सिंह, अशोक पांडेय, कोतवाल संजय सिंह आदि मौजूद रहे।