This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

विस्फोट मामले में तीन संदिग्धों से पूछताछ

अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ जनपद  ।   में कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना अन्तर्गत अवरवा सोफीगंज (बैरागी पट्टी) मस्जिद विस्फोट मामले की ...



अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ

जनपद ।   में कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना अन्तर्गत अवरवा सोफीगंज (बैरागी पट्टी) मस्जिद विस्फोट मामले की जांच के लिए सीओ एटीएस गोरखपुर, एलआईयू टीम कुशीनगर, सीओ पड़रौना आदि ने मंगलवार को मौके का मुआयना किया।
इससे पहले सोमवार देर रात तीन लोगों को मामले की पूछताछ के लिए पकड़ा गया था। मालूम हो कि अवरवा सोफीगंज गांव के बैरागी पट्टी टोला के पश्चिम स्थित मस्जिद में सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे अचानक विस्फोट हो गई थी। रोज की तरह सोमवार दोपहर में भी नमाज की तैयारी चल रही थी। नमाज वाले स्थान पर अचानक विस्फोट हो गया। धमाके से मस्जिद की खिड़कियों और दरवाजे के शीशे टूट गए थे। छत में कई जगह दरारें पड़ गईं थीं। मस्जिद के अंदर और बाहर धुआं ही धुआं हो गया था। मस्जिद के मौलाना का कहना है कि इंवर्टर की बैट्री फटने से विस्फोट हुआ है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि मस्जिद में बाहर बने कमरे में बैट्री एवं इंवर्टर लगाया गया है। मौके पर बैट्री के अवशेष भी नहीं दिखे। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हैं।