This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

शिवसिंह चोयल सम्मान समारोह आज

जोधपुर । पत्रकारिता दिवस के मौके पर इंप्रूव शोध संस्थान की ओर से  "मीडिया, समाज और चुनौतियां" विषयक संगोष्ठी एवं तृतीय शिवसि...



जोधपुर पत्रकारिता दिवस के मौके पर इंप्रूव शोध संस्थान की ओर से  "मीडिया, समाज और चुनौतियां" विषयक संगोष्ठी एवं तृतीय शिवसिंह चोयल शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
 जोधपुर के मौलाना अब्दुल कलाम आजाद सभागार में शनिवार  को  आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आकाशवाणी के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ कालूराम परिहार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इम्प्रूव  शोध संस्थान के निदेशक डॉ आर डी सागर ने बताया कि राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थान की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कि पत्रकार जगत और साहित्य क्षेत्र की हस्तियां शिरकत करेंगी और इस मौके पर वर्तमान संदर्भ में पत्रकारिता के समक्ष मौजूद चुनौतियों का किस प्रकार निराकरण हो, समाज की क्या भूमिका हो व किस प्रकार इसका समाधान हो साथ ही साथ किस तरीके से पत्रकारिता को और अधिक मजबूत बनाया जाए इस पर मंथन किया जाएगा।
 इसके अलावा कार्यक्रम की विधिवत जानकारी देते हुए संस्था के निदेशकडॉ. आर.डी. सागर ने कहा कि इस बार तृतीय शिव सिंह चोयल स्मृति पुरस्कार शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में दिया जाएगा। सम्मान में पांच हजार रुपए नगद, शॉल,श्रीफल,कलम,साफा एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार लेखक और पत्रकार डॉ हरिदास व्यास होंगे।
 वही मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी के पूर्व महासचिव अतीक मोहम्मद अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर पत्रकारिता जगत से जुड़े और विभिन्न साहित्यिक, सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य नागरिक विद्यार्थी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।