जोधपुर । शहर ब्लॉक के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश संगठन मंत्री मांगीलाल बूड़िया...
जोधपुर। शहर ब्लॉक के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश संगठन मंत्री मांगीलाल बूड़िया के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सी बी ई ओ जोधपुर शहर श्री प्रहलादराम गोयल से की वार्ता। बूड़िया ने शिक्षकों के वेतन व एरियर समन्धित लम्बित समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि शहर के कुछ शिक्षकों को तीन चार माह से वेतन नही मिल रहा है उनके वेतन भुगतान की तुरन्त व्यवस्था करावे तथा समय पर वेतन बिल बनाकर ट्रेजरी नहीं भेजे जाने के कारण शिक्षकों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है एवं आयकर कटौती से समन्धित बताया कि सी बी ई ओ कार्यालय द्वारा मनमर्जी से शिक्षकों के वेतन से आयकर की अधिक राशि की कटौती की जा रही है जो न्याय संगत नही है।अधिकतर शिक्षकों के हाउस लोन ले रखा है उनके भी समान रूप से मनमर्जी से आयकर कटौती कर ली जाती है जिसकी जांच करके भविष्य में बिना शिक्षक की अनुमति से अधिक राशि की कटौती न कि जाए। संघ के जिला मंत्री महिपाल सिंह पिथासनी ने बताया कि करीब 1 साल से शिक्षक सातवें वेतनमान एरियर के लिए तरस रहे हैं कुछ एक शिक्षकों को छोड़कर आज तक सातवें वेतनमान के एरियर का बिल भुगतान हेतु ट्रेजरी नही भेजे गए है तथा कई ऐसे शिक्षक जिनके 2012 के फ़िक़्शेसन एरियर नवम्बर 014 से फरवरी 016 तक एरियर बकाया है डी ए व इंक्रीमेंट एरियर भी समय पर नही मिल रहा है। संघ ने चेतावनी देते हुए अवगत कराया कि दीपावली तक समय रहते उक्त समस्याओं का समाधान निस्तरण करके भुगतान की कार्यवाही नहीं की तो सभी शिक्षक काली दीपावली मनाएंगे।
इस अवसर पर सी बी ई ओ श्रीमान गोयल ने संघ को आश्वासन ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास के साथ भरोसा दिलाया कि भविष्य में हर माह की 28 तारीख तक वेतन बिल बनाकर ट्रेजरी भेज दिए जाएंगे तथा माह सितंबर 019 के वेतन बिल एस एफ सी मद के शिक्षकों को छोड़कर सभी मदों के वेतन बिल ट्रेजरी भेज दिए गए हैं एस एफ सी मद की डिमांड भेजी हुई है लगभग सौ शिक्षकों के सातवां वेतनमान एरियर के बिल बनाकर भुगतान हेतु ट्रेजरी भेजे जा चुके हैं शेष बचे शिक्षकों के सातवें वेतनमान एरियर बिल अतिरिक्त कार्मिक लगाकर शीघ्र ही बनाकर भुगतान हेतु ट्रेजरी भेज दिए जाएंगे।
संघ के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संगठन मंत्री मांगीलाल बूड़िया,जिला मंत्री महिपाल सिंह पिथासनी,सुरेश जांगिड़,अजय शर्मा,वाजिद हुसैन काजी,रहमतुल्लाह, असरफ अली कुरेशी,धर्मेश्वरी देवल,प्रीति मित्तल,कल्पना जोशी आदि शिक्षक नेता उपस्थित थे।
