देवनिया। क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवानिया में दौलत राम झंवर ने व्याख्याता हिन्दी के रिक्त पद पर कार्यग्रहण किया। वरिष्...
देवनिया। क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवानिया में दौलत राम झंवर ने व्याख्याता हिन्दी के रिक्त पद पर कार्यग्रहण किया। वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि स्थानीय विद्यालय सत्र 2018-19 में उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत हुआ था, काफ़ी समय से व्याख्याता पद रिक्त चल रहे थे, हिंदी व्याख्याता के पद पर दौलत राम झंवर ने कार्यग्रहण किया, इससे पहले ये राउमावि भांडू कल्ला में पदस्थापित थे। कार्यग्रहण करने पर विद्यालय परिवार द्वारा झंवर का साफ़ा पहनाकर, माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उपस्थित समस्त विद्यालय स्टाफ़, ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने ख़ुशी जताई। झंवर ने बताया कि सदैव विद्यालय विकास व विद्यार्थी हित में मेहनत के साथ सत्य व निष्ठा से कार्य करूँगा। बिश्नोई ने बताया कि विशेष हिंदी पद पर व्याख्याता का पदस्थापना के कार्यग्रहण करने पर विद्यालय में सीनियर कक्षाओं के अध्ययन व शैक्षणिक स्तर में गुणात्मक व रचनात्मक सुधार होगा। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, वीरेंद्र यादव, गायड सिंह,ओमप्रकाश जांगू, मनोहर सिंह, हुकमा राम बिश्नोई, घनश्याम चौधरी, लक्ष्मी, सुगन कंवर, हीरो,गीता पूनिया, छात्र प्रतिनिधि जितेंद्र गिरी, मूली कंवर सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
