This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

राष्ट्रीय समूहगान हिन्दी,संस्कृत व लोकगीत प्रतियोगिता सम्पन्न

जोधपुर भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा संस्कार के सूत्र में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन मोटर मर्चेंट एसोसिएशन हॉल...


जोधपुर भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा संस्कार के सूत्र में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन मोटर मर्चेंट एसोसिएशन हॉल में किया गया। परिषद अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय महासचिव  जगदीश प्रसाद शर्मा ने की और  लोकेश कुमार मित्तल पर्यवेक्षक थे।कार्यक्रम संयोजक श प्रकाश भूतड़ा ने बताया की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता हिंदी, संस्कृत और लोकगीत में 6 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में 8 प्रतिभागी रहे जिन्होंने परिषद द्वारा प्रेषित बुक चेतना के स्वर से हिंदी संस्कृत एवं लोकगीतों को गाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि माहेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने हिंदी एवं संस्कृत के गीतों में प्रथम स्थान प्राप्त किया, महेश उच्च माध्यमिक विद्यालय ने द्वितीय स्थान तथा बाल निकेतन स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान पर रही माहेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के लिए 13 अक्टूबर को जालोर में अपना गायन प्रस्तुत करेगी। प्रतियोगिता में गिरीश जांगिड़, राकेश श्रीवास्तव एवं रमेश चंद्र शर्मा निर्णायक थे। परिषद के प्रांतीय संरक्षक डॉक्टर डी एल माथुर, प्रांतीय महासचिव जेपी शर्मा, पर्यवेक्षक एल के मित्तल, अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र वितरित किए। जेपी शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता की उपयोगिता को संस्कार से ओतप्रोत होने के बारे में उपस्थित जनसमूह को बताया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् जोधपुर की विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष सचिव और वित्त सचिव उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख नारायण रूप राय,किशन बिरला,पुखराज फोफलिया, आरपी माथुर, कैलाश राठी, सीताराम बिरला, भंवरलाल जांगिड़,दिनेश शर्मा, राजेंद्र माथुर, मूलचंद लद्दद,सत्यनारायण पार्रीक, राकेश सक्सेना और विभिन्न स्कूलों से पधारे हुए शिक्षक उपस्थित रहे।मंच का संचालन  अर्चना बिड़ला, निशा मित्तल एवं रक्षा राज भूतड़ा ने किया।