डीपीएस पाली रोड की छात्रा ने अंडर-17 में जीता मेडल जोधपुर. दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जहां स्टेट टीम में अपनी ज...
डीपीएस पाली रोड की छात्रा ने अंडर-17 में जीता मेडल
जोधपुर. दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जहां स्टेट टीम में अपनी जगह बनाई वहीं जैसमिन खोखर ने ताइक्वांडो
में गोल्ड जीतकर नेशनल टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की। स्कूल प्राचार्या निहारिका चौपड़ा ने बताया कि सीबीएसई के
इंटर स्कूल स्पोर्ट्स के वेस्ट जोन प्रतियोगिता में जैसमिन ने अंडर-17 ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड जीता। जयपुर में
आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और दमन व दीव की 100 स्कूलों के करीब 2000 छात्र-
छात्राओं ने हिस्सा लिया था। अब जैसमिन 19 नवम्बर से बलरामपुर (उत्तरप्रदेश) में शुरू होने वाले सीबीएसई नेशनल
ताइक्वांडो कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेगी। स्कूल की प्रो-वाइस चेयरमैन आशा व्यास ने जैसमिन को उसकी उपलब्धि पर
बधाई दी और बताया कि स्कूल स्तरीय प्रतियोगिताओं में इससे पहले हैंडबॉल में तीन, बैंडमिंटन में दो और बॉस्केटबॉल में
तीन छात्रों का स्टेट टीम में चयन हो चुका है।
