जिला संवाददाता अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बेहटा गांव में मंगलवार को एक भीड़ ने क्षे...
जिला संवाददाता अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बेहटा गांव में मंगलवार को एक भीड़ ने क्षेत्र में कथित गोहत्या के शक में एक मदरसे में तोड़-फोड़ किया। भीड़ ने मदरसे की चारदीवारी को गिरा दिया और उस पर पथराव भी किया। घटना के समय मदरसा में कोई नहीं था और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया कि गांव में तीन अलग-अलग स्थानों पर मांस पाया गया था और बाद में पशु चिकित्सकों की एक टीम ने पुष्टि किया कि वह गोमांस था। पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज की हैं, जिनमें से एक मुश्ताक नाम के व्यक्ति के खिलाफ है और दूसरी, मदरसे में तोड़-फोड़ के लिए 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है। फिलहाल मुश्ताक फरार है।
फ़तेहपुर के पुलिस अधीक्षक रमेश ने घटना के सम्बन्ध में मीडिया से बात करते हुवे बताया है कि सबसे पहले, मुश्ताक के घर के पास गाय की खाल और आंतें पाई गईं और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद मुश्ताक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। गांव में ऐसा कोई तनाव नहीं था। लेकिन मंगलवार की सुबह, गांव के प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक तालाब से और अधिक मांस और गाय के दो पैर बरामद किए गए। पुलिस को फिर से सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची। मांस का परीक्षण करने के लिए एक पशु चिकित्सक को भी बुलाया गया। डॉक्टरो ने पुष्टि किया कि यह गोमांस था।
