गोविन्द दाखा लीलसर (चौहटन) बाड़मेर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें गुरुवार को एक प्रेमी युगल ने खुद को गोली ...
गोविन्द दाखा
लीलसर (चौहटन)
बाड़मेर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें गुरुवार को एक प्रेमी युगल ने खुद को गोली से उड़ा लिया। दोनों के शव गांव के श्मशान में पड़े मिले। जिले के चौहटन के लीलासर गांव में घटना के बाद सनसनी फैल गई। इस हालत में देख सभी ग्रामीण दंग रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह गांव के श्मशान में एक सुनसान जगह पर युवक-युवती के शव पड़े मिले। दोनों के खून से लथपथ शव देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि दोनों ने देशी कट्टों से अपनी-अपनी कनपट्टी पर गोली मार ली। मृतकों की पहचान शंकर जाट व पन्नू सुथार के रूप में हुई है। सुसाइड करने से पहले प्रेमियों ने देसी कट्टों के साथ कई सेल्फी भी ली थी। मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। प्रेम प्रसंग के चलते गोली चलाकर आत्महत्या का सम्भवत: यह पहला मामला बताया जा रहा है। मृतकों के पास ही बोतलें भी पड़ी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
