This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

बंद चीनी चलाने को लेकर धरना

अबुलैस अंसारी S S NEWS   कुशीनगर    कुशीनगर । भारतीय किसान यूनियन (भानु) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह की अ...



अबुलैस अंसारी S S NEWS   कुशीनगर


 

 कुशीनगर । भारतीय किसान यूनियन (भानु) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह की अध्यक्षता में लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज तीसरा दिन भी जारी रहा। आज के धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता सरल मियाँ ने किया और संचालन हरि जी द्वारा किया गया। यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पेराई सत्र 2018-19 में गन्ने पेराई को लेकर किसान सट्टा (पर्ची) के लिए दर दर की ठोकरे खाने के बाद भी जून महीने के द्वीतीय   सप्ताह में भी लक्ष्मीगंज परिक्षेत्र के किसानों का गन्ना खेतों में पड़ा हुआ। लक्ष्मीगंज परिक्षेत्र गन्ना बाहुल्य क्षेत्र है जनपद कुशीनगर के लक्ष्मीगंज परिक्षेत्र में सबसे ज्यादा गन्ने का पैदावार होता है यही कारण है की यूनियन द्वारा लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाने के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। यदि लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को सरकार चलवाने के लिए घोषणा कर दे तो इस परिक्षेत्र के किसानों को भूखमरी के कगार से बचाया जा सकता है। आगे श्री सिंह ने कहा कि इस परिक्षेत्र के किसानों के खेतों में अभी भी गन्ना पड़ा है। यदि रामकोला चीनी मील को बिना गन्ना पेराई किये बन्द कर दिया गया तो किसान सड़को पर आने के लिए मजबूर हो जायेगे। धान की बुवाई का समय आ गया है और धान के पौधों को तैयार करने में पानी की जरूरत है और जनपद में बड़ी बड़ी नहरों में पानी आ तो गया है लेकिन छोटे छोटे माइनरों में अभी तक सिचाई विभाग द्वारा पानी नही छोड़ा गया है जो चिन्ता और चिन्तन का विषय है। जिला प्रशासन तत्काल इसे संज्ञान में लेकर इसके ऊपर तत्काल कार्यवाही करें। अन्त में यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने सरकार से माँग किये है कि लक्ष्मीगंज बन्द चीनी को जल्द से जल्द चलवाया जाए अन्यथा परिणाम बहुँत ही भयानक होगा। इस मौके पर बबलू खान,कृष्ण गोपाल चौधरी, रामनरायन यादव, प्रभु भारती, चेतई प्रसाद, कैलाश,बिकाऊ चौधरी, हरी गौड़, चांदबली, परमहंस यादव, पारस राय, श्रीकान्त सिंह,छोटे लाल, नुरसलाम अंसारी,मैना देवी, बुधिया, तैबुन नेशा, बादामी देवी, इसरावती देवी,शिवरकी देवी, बलवंती देवी, कलावती देवी, हैरुन नेशा, बादामी देवी,बुधिया देवी,चम्पा देवी, ओमप्रकाश के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।