इंटरमीडिएट पास छात्रा से सात लोगों ने बलात्कार कर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी अबुलैस अंसारी@ कुशीनगर। मामला मुरादाबाद के थाना ...
इंटरमीडिएट पास छात्रा से सात लोगों ने बलात्कार कर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी
अबुलैस अंसारी@ कुशीनगर। मामला मुरादाबाद के थाना भोजपुर का है पिता को पैरालिसिस होने के कारण घर की माली हालात ख़राब है युवती का आरोप है कि मुझे आगे की पढ़ाई का लालच देकर फुरकान ने अपने साथियों शिवानन्द भटनागर, शाहनवाज़ उर्फ शानू, फुरकान, मोहम्मद गोस उर्फ गुड्डू ने अपने घर पर बुलाकर कोल्ड ड्रिंक मैं नशा देकर बारी बारी से बलात्कार किया और और वीडियो बनाकर, वीडियो को वायरल करने की धमकी दी और छात्रा के साथ शारीरिक रूप से पीड़ित व अपनी छोटी बहन को बुलाने को कहा बताते की फुरकान पीपलसाना निवासी आधुनिकीकरण योजना के अंर्तगत M.A फातमा दारुल उलूम पीपलसाना मैं अध्यापक पद पर है जिसमें उसकी बीबी प्रबन्धक है अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की मिलीभगत से सारे काम चलता है सूत्रों की माने तो फुरकान के पास कई मान्यता है जिसमे ये भोली भाली लड़कियों को निशाना बनाता है और इस गैंग का मुख्य करता फुरकान जिसकी करोड़ो रूपये की संपत्ति है लेकिन अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कर्मचारियों से मिलकर कई फ़र्ज़ी मान्यताओं का मालिक बन चुका है छात्रा ने अपनी आपबीती सुनाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद और थाना प्रभारी भोजपुर को शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्यबाही करते हुए दोषियों के घर पर दविश डाली,घर में ताला लगा होने के कारण पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा पुलिस इन दरिंदो को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है।
