This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

कर्मचारीयो की मीटिंग सम्पन्न

ब्रेकिंग न्यूज़   जिला ब्यूरो चीफ अबुलैस अंसारी जनपद   जनपद । जिला मुख्यालय रविन्द्रनगर कुशीनगर में पुर्व निर्धारित समय जमुताबिक जिला...



ब्रेकिंग न्यूज़
  जिला ब्यूरो चीफ अबुलैस अंसारी जनपद
 जनपद। जिला मुख्यालय रविन्द्रनगर कुशीनगर में पुर्व निर्धारित समय जमुताबिक जिलाध्यक्ष जुनैद अहमद के सदारत में मीटिंग शुरू हुई जिस में जिले 25 से अनुदानित मदरसे के लिपिक के साथ स0अ0 व मिनी आईटीआई के जिम्मेदार लोग भी शामिल हुवे और AITAMA यूनिट कुशीनगर के तरफ से पुरजोर समर्थन कररहे जिला उपाध्यक्ष जनाब जमीर अहमद सा0, जिला महामंत्री हा0 एनामुल सा0,व जिला सेक्रेटरी ज0 सैय्यद मु0 अय्युब सा0 उपस्थित रहे इन सभी लोगों ने एक-एक कर टी डी एस, आई टी आर से सबन्धित दिक्कतों को बताया कि किस तरह से सी ए महोदय के द्वारा परीशान किया जाता है जिसमे सबसे दुःखद बात यही रहा कि सी ए साहब की भासा मदरसा शिक्षक व लिपिक के साथ असंस्कारी व अमर्यादित है जिसके वजह से कई बार उनसे कई कर्मचारियों से झड़प भी होचुका है जिसपर दुख व्यक्त करते हुवे सभी ने एक स्वर में कहा कि सीए अनुराग करोंदिया से किसी भी हाल में आयकर सम्बंधित काम नहीं कराना चूंकि भाषा शैली के साथ मदारीसे अरबिया पर बे बुनियाद इल्जामात भी लगाते हैं और अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हैं।जिसजे उपरान्त मीटिंग से उठ कर सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महोदय के पाश गए सारी बातें मौखिक बताई और अध्यक्ष जी द्वारा एक मेमोरंडम भी दिया गया और तत्काल सीए को हटाने की बात की गई उन्होंने उन्होंने सीए के इस हरक्कत के के खिलाफ तत्काल एक्सन लेते हुवे फौरन कार्यालय में तलब किया और सारी बातों को अवगत कराते हुवे भाषा शैली में सुधार करने की नसीहत दी और साथ ही ये भी कहा कि जिस को जहां मर्जी हो वहां अपना सीए रख कर अपना काम करा सकता है तत्कालीन सीए को ये निर्देश दिया कि वो मदरसों की आयकर सम्बंधित सभी फाइल अल्पसंख्यक कार्यालय से प्राप्त करे मदरसों के बाबू अब सीए ऑफिस नहीं जाएंगे