गैंगवार का खौफ: गैंगस्टर राजू ठेहट की जान को खतरा, पुलिस ने पहनाई बुलेटप्रूफ जैकेट सीकर। गैंगवार से खौफ खाई पुलिस जेलों में बंद गैंग...
गैंगवार का खौफ: गैंगस्टर राजू ठेहट की जान को खतरा, पुलिस ने पहनाई बुलेटप्रूफ जैकेट
सीकर। गैंगवार से खौफ खाई पुलिस जेलों में बंद गैंगस्टर्स की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में लगी है। यहां तक की पेशी पर लाने के दौरान बख्तरबंद गाडिय़ों के उपयोग के साथ अपराधियों को बुलेटप्रूफ जैकेट तक पहनाई जाने लगी है। यह सब दूसरी गैंग से अपराधी की जान के खतरे को देखते हुए किया जा रहा है। पिछले दिनों सीकर के गैंगस्टर राजू ठेहट को नागौर जिले में बुलेटप्रूफ जैकेट पहनाकर पेशी पर लाया गया। इसी तरह गैगेस्टर बलबीर बानुड़ा के बेटे सुभाष को भी उद्योग नगर थाना पुलिस बख्तरबंद गाड़ी में लेकर आई थी। सुरक्षा के विशेष इंतजामों को लेकर अधिकारियों का कहना है कि दूसरी गैंग से खतरे को देखते हुए सुरक्षा को लेकर इस तरह के उपाय किए जाते हैं।
