राजेंद्र लहूआ @ बायतु। चौखला ग्राम पंचायत मे घरेलू कनेक्शन हेतु 2 साल पहले उपभोक्ताओं ने डिमांड राशि जमा कर दी थी।लेकिन आज तक उपभोक...
राजेंद्र लहूआ @ बायतु। चौखला ग्राम पंचायत मे घरेलू कनेक्शन हेतु 2 साल पहले उपभोक्ताओं ने डिमांड राशि जमा कर दी थी।लेकिन आज तक उपभोक्ताओं को घरेलू कनेक्शन आज तक नही हुए हैं।भाजपा युवा नेता बुलाराम सऊ ने बताया कि चौखला पचायत के कई घरो मे आज भी लाईट नहीं हैं।लोग अन्धेरे में जिंदगी यापन कर रहे हैं। राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है। किसानो के कनेक्शन नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पङ रहा है।ग्रामीणों ने राज्य सरकार जल्दी ही कनेक्शन दिलाने की माँग की है।इसके साथ बताया कि चौखला से भीमङा और खानजी तला से भीमङा जानी वाली सङके टुटी हुई है। सङक पर चलना भी मुश्किल है। जगह जगह गड्ढे पङे है। हर समय हादसे का डर रहता है।
