This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

महिलाओं को वुमेन पावर लाइन 1090 से अवगत कराया

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर थाना बर्रा क्षेत्र में शहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के संग किया पैदलमार्च      नगमा कुशवाहा...


महिलाओं की सुरक्षा को लेकर थाना बर्रा क्षेत्र में शहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के संग किया पैदलमार्च 
    नगमा कुशवाहा  @ कानपुर नगर। शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर आलोक सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कानपुर नगर अनन्त देव, व पुलिस अधीक्षक दक्षिण रवीना त्यागी द्वारा  पुलिस फोर्स महिला सुरक्षा के दृष्टिगत थाना क्षेत्र बर्रा में मार्केट प्लेस,महत्वपूर्ण चौराहों, रोड, पार्क, शराब के ठेके, कोचिंग सेन्टर,सब्जी मण्डी,दुकाने,मोहल्ले आदि स्थानों पर पैदल गस्त की गयी व महिलाओं से वार्ता कर उन्हें वुमेन पावर लाइन 1090 से अवगत कराया एवं पुलिस की तरफ़ से उनको सुरक्षा का आश्वासन दिलाया गया। पुलिस अधीक्षक दक्षिण रवीना त्यागी ने महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षित  रहने की सलाह दी और उन्हें यह भी बताया किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी होती है वह सदैव महिलाओं के हित के लिए खड़ी हैं बेहिचक होकर उनसे वार्ता कर सकते हैं वह सदैव मदद के लिए आपके साथ हैं