This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

कोसाना के बिश्नोई बने जिला शिक्षा अधिकारी

  समाज क़े प्रबुधजनों व विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत-अभिनन्दन                   जोधपुर l  जिले के कोसाना गांव  निवासी श्रीमती बृज कौर (अध्य...

 



समाज क़े प्रबुधजनों व विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत-अभिनन्दन                  

जोधपुर l  जिले के कोसाना गांव  निवासी श्रीमती बृज कौर (अध्यापिका) व तेजाराम पंवार के पुत्र अशोक बिश्नोई (वर्तमान उपप्राचार्य राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर) का राज्य सरकार ने आदेश जारी कर जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति की, जिस पर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर यथावत कार्य ग्रहण किया।  बिश्नोई की प्रारम्भिक शिक्षा गाँव मे हाई स्कूल पीपाड़ सिटी और आगे की शिक्षा जोधपुर शहर में हुई। प्रारम्भ में पढ़ाई में औसत विधार्थी रहे बिश्नोई ने आगे चलकर एम.ए., एम.फिल., एम.एड., एल.एल. बी. की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण की। अपनी मेहनत एवं अथक परिश्रम के बल पर राज्य सेवा मे 1991 को संस्कृत अध्यापक से सेवा आरम्भ कर, 1996 में प्राध्यापक व 2004 में राजस्थान लोक सेवा आयोग से प्रधानाध्यापक भर्ती में चयनित हुए। 2004 से 2009 तक जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) जोधपुर कार्यालय में शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी व 2012 में प्राचार्य पदोनन्ति पश्चात डी ई ओ लीगल व डी ई ओ माध्यमिक जोधपुर में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पद पर 2021 तक सेवाएं दी। 2022 से उपप्राचार्य राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय राजस्थान जोधपुर मे सेवाएं दे रहे है। वर्तमान में राज्य सरकार ने इन्हे जिला शिक्षा अधिकारी पद पर पदोन्नति दी। इस मौके के पर पूर्व सांसद व राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जसवंत सिंह बिश्नोई, राज्य मंत्री के के बिश्नोई, फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद कड़वासरा, जम्भ ज्योति के प्रधान संपादक मांगीलाल बुडीया, शिक्षा विभाग में पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ.भल्लूराम  खींचड़, पूर्व सयुक्त निदेशक नैनाराम जांणी, प्राचार्य थानाराम पंवार, सुभाष  पंवार, नेमीचंद धायल, सब-इंक्पेक्टर सतीश पंवार, ओमप्रकाश घायल रामड़ावास, मांगीलाल जांणी, एईएन ओम सिंवर, प्राचार्य भगीरथ जांणी, प्रदीप जांणी, ओम, मनीष पंवार, जगराम गोदारा, प्रकाश डारा, भगीरथ बाबल, रेसा संगठन सहित विभिन्न निजी शिक्षण संस्थानों के निदेशक व राजकीय अधिकारियों ने स्वागत एवं अभिनन्दन कर शुभकामनायें प्रदान की। सरल सहज स्वभाव के अशोक बिश्नोई आमजन व समाज क़े लोगो की सेवा भावना से कार्य करने पर जोधपुर ही नहीं मारवाड़ के शिक्षा जगत में काफ़ी लोकप्रिय अधिकारी क़े रूप मे जाने जाते है। बिश्नोई क़े परिवार मे भाई सतीश (रिटा.सब इंस्पेक्टर), पुत्र सुनील आर्मी में मेजर क़े पद पर, पुत्रवधू पूजा कंप्यूटर इंजीनियर व पुत्री रमिता प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही। जवाई पवन सिंवर प्राध्यापक पद पर, बहनोई अनिलजी साहू पुलिस निरीक्षक, भतीजे मनीष व भाणेज विकास सोहू एयर फोर्स, भाणेज संदीप अध्यापक, अनुकूल एन एल यू, दो भांजी डॉ काजल, डॉ साक्षी,  भतीजी उर्मिला व सीमा स्वास्थ्य सेवा से जुड़ सेवा कार्य कर रहे है।