जोधपुर । महाराष्ट्र समाज के 119 वें सार्वजनिक श्रीगणेशोत्स के अन्तर्गत शास्त्रीनगर रोड स्थित महाराष्ट्र भवन में शनिवार 14 सितम्बर को स...
जोधपुर। महाराष्ट्र समाज के 119 वें सार्वजनिक श्रीगणेशोत्स के अन्तर्गत शास्त्रीनगर रोड स्थित महाराष्ट्र भवन में शनिवार 14 सितम्बर को सायं 8.00 बजे ग्रासरूट्स आर्ट सोसायटी के बैनर तले महिला एवं बालिका उत्पीड़न पर आधारित नाटक भूमि का मंचन किया जाएगा जिसके लेखक और निर्देशक प्रमोद वैष्णव हैं। महाराष्ट्र भवन के मंच पर आयोजित किये जाने वाले इस नाटक में एम. एस. ज़ई, डाॅ. नीतू परिहार, निहार ख़ान, वाजिद हसन क़ाज़ी, अद्वेत बोहरा, भाविका टाक व रेहान बैलीम अभिनय करेंगे, संगीत संचालन मोहित परिहार, रंगदीपन मोहम्मद इमरान व मंच व्यवस्था ख़लील ख़ान करेंगे।