This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

प्रधानाचार्य से छात्र परेशान

  उच्च शिक्षा अधिकारियों से की शिकायत जोधपुर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कटारड़ा में कार्यरत प्रधानाध्यापक रतन चौधरी मनमर्जी से स्कूल आन...



 उच्च शिक्षा अधिकारियों से की शिकायत
जोधपुर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कटारड़ा में कार्यरत प्रधानाध्यापक रतन चौधरी मनमर्जी से स्कूल आना व जाना के कारण बच्चों को भविष्य अंधकार में है। वहीं विद्यालस में सुचारू रूप शिक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों व बच्चों आला शिक्षा अधिकारियों पत्र लिखकर सुधार की मांग की है। प्रधानाचार्य रतन चौधरी की मनमानी के चलते कभी आते- कभी नहीं आते तीन-चार एक बार आकर हाजिर लगाकर चले जाते है। इसके चलते यहा अध्ययनरत बच्चे काफी परेशान है।

वहीं सरकार द्वारा अच्छी शिक्षा व्यवस्था सुचारू एवं सुगम बनाने के लिये गांव गांव में स्कूल भवनो का निर्माण कराया गया है ताकि बच्चे शिक्षित हो सके इसके लिये सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिये प्रयासरत है शिक्षक देश के भविष्य निर्माता कहे जाते हैं परंतु कुछ शिक्षक अपने दायित्वों को भूल जाते हैं और लापरवाही बरतने लगते हैं ऐसे शिक्षकों के ऊपर जब ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाये जाते है फिर भी ये शिक्षक अपनी आदतों में सुधार नहीं लाते जिससे शिक्षा का स्तर गिरने लगता है।  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कटारड़ा में कार्यरत प्रधानाध्यापक रतन चौधरी द्वारा मनमाने रवैये सही ढंग से नहीं पढ़ाना, समय पर स्कूल नहीं आना और समय से पहले स्कूल छोडक़र चले जाना उक्त प्रधानाध्यापक के द्वारा छात्र-छात्राओं को बेवजह परेशान करना। प्रधानाध्यापक राजनीतिक एवं प्रशासनिक पहुंच के चलते उक्त प्रधानाध्यापक रतन चौधरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।