उच्च शिक्षा अधिकारियों से की शिकायत जोधपुर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कटारड़ा में कार्यरत प्रधानाध्यापक रतन चौधरी मनमर्जी से स्कूल आन...
![]() |
उच्च शिक्षा अधिकारियों से की शिकायत |
वहीं सरकार द्वारा अच्छी शिक्षा व्यवस्था सुचारू एवं सुगम बनाने के लिये गांव गांव में स्कूल भवनो का निर्माण कराया गया है ताकि बच्चे शिक्षित हो सके इसके लिये सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिये प्रयासरत है शिक्षक देश के भविष्य निर्माता कहे जाते हैं परंतु कुछ शिक्षक अपने दायित्वों को भूल जाते हैं और लापरवाही बरतने लगते हैं ऐसे शिक्षकों के ऊपर जब ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाये जाते है फिर भी ये शिक्षक अपनी आदतों में सुधार नहीं लाते जिससे शिक्षा का स्तर गिरने लगता है। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कटारड़ा में कार्यरत प्रधानाध्यापक रतन चौधरी द्वारा मनमाने रवैये सही ढंग से नहीं पढ़ाना, समय पर स्कूल नहीं आना और समय से पहले स्कूल छोडक़र चले जाना उक्त प्रधानाध्यापक के द्वारा छात्र-छात्राओं को बेवजह परेशान करना। प्रधानाध्यापक राजनीतिक एवं प्रशासनिक पहुंच के चलते उक्त प्रधानाध्यापक रतन चौधरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।