This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

एक शाम बाबा रामदेव के नाम जागरण का आयोजन किया गया

आज निकलेगा शहर में गाजे बाजे के साथ बाबा का वरगोडा सामाजिक एकता एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने से समाज का विकास होगा - व्यास बालोतरा...



आज निकलेगा शहर में गाजे बाजे के साथ बाबा का वरगोडा

सामाजिक एकता एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने से समाज का विकास होगा - व्यास

बालोतरा। जीनगर समाज द्वारा एक शाम बाबा रामदेव जी के नाम जागरण का आयोजन किया गया। इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव जी की महिमा का गुणगान किया और भजनों के माध्यम से उनकी आराधना की। समाज के लोगों ने इस जागरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भक्तिमय माहौल में बाबा रामदेव जी की कृपा का अनुभव किया।गायक अशोक प्रजापत ने गणपति वंदना शुरु करके जिससे पूरे वातावरण में भक्तिमय माहौल बन गया। गायक जिगनेश मेवाड़ा ने "बाबा री धोली धोली ध्वजा फरके" भजन गाकर सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके इस भजन से पूरे वातावरण में भक्तिमय ऊर्जा का संचार हुआ, और भक्तजन भावविभोर होकर भक्ति रस में डूब गए। आयोजन समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देते हैं। संघ अध्यक्ष रामलाल गोयल ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से जीनगर समाज बालोतरा से रामदेवरा तक संघ जा रहा है। यह परंपरा समाज के धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।जागरण के दौरान कोषाध्यक्ष बाबूलाल व्यास ने जानकारी दी कि रामदेवरा जाने वाले संघ की तैयारी एक महीने पहले से ही शुरू कर दी जाती है। इस तैयारी में समाज के सभी सदस्यों का सहयोग होता है, जिससे यात्रा सफलता पूर्वक सम्पन्न होती है और सभी श्रद्धालु बाबा रामदेव के दरबार में अपनी हाजिरी लगाते हैं। मंच संचालन गोपाल चितारा ने बताया कि इस विशेष आयोजन में बाबा रामदेव के भक्तों द्वारा घोड़ा ध्वजा वह अनेकों बोलिये लगाई जाती हैं। यह प्रक्रिया पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न होती है, जिसमें भक्तजन अपनी भक्ति और समर्पण को प्रकट करते हैं।उपाध्यक्ष भंवरलाल चितारा ने बताया कि आज शाम 4 बजे शहर की प्रमुख गलियों से बाबा रामदेव का घोड़ा ध्वजा और वरगोड़ा डीजे के साथ निकाला जाएगा। इस शोभायात्रा में समाज के सभी सदस्य उत्साहपूर्वक भाग लेंगे, और पूरे शहर में भक्तिमय माहौल का निर्माण होगा। कल शुबह 4 बजे पनघट रोड से समाज के भामाशाओ द्वारा हरी झंडी दिखाकर संघ रवाना किया जाएगा। सह कोषाध्यक्ष थानाराम व्यास ने जागरण ने बताया कि रामदेवरा जाने वाले संघ में किसी भी प्रकार का नशा पूरी तरह से निषिद्ध है। यह नियम सभी श्रद्धालुओं के लिए अनिवार्य है, ताकि यात्रा पूरी शुद्धता और धार्मिक मर्यादाओं के साथ संपन्न हो सके। पार्षद गोविंदराम गोयल ने बताया कि संघ के दौरान चल कैंटीन और भोजन की व्यवस्था बाबा रामदेव के भक्तों द्वारा की जाती है। यह सेवा पूरी नि : स्वार्थ भावना से की जाती है, जिससे सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्राप्त हो सकें। जीनगर समाज अध्यक्ष सुरेश चितारा ने बताया कि यात्रा के दौरान मेडिकल व्यवस्था डॉक्टर गौतम जीनगर, मगराज राठौड़ और समस्त जीनगर समाज के मेडिकल स्टाफ द्वारा की जाती है। यह टीम पूरी यात्रा के दौरान स्वास्थ्य से जुड़ी सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखती है सभी श्रद्धालुओं को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके और यात्रा सुरक्षित और सुगम बनी रहे। भाजपा एससी मोर्चा नगर अध्यक्ष गौतम गोयल ने बताया कि बाबा रामदेव कलयुग के अवतारी हैं और भक्तों में उनकी आस्था आज भी बनी हुई है। उनके प्रति श्रद्धा और विश्वास समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है। इसी दौरान मेवाराम राठौड़, बाबूलाल नाडोला चौहान, सूरजमल सोनगरा, अशोक व्यास, कैलाश व्यास, गोपाल राठौड़, नारायण सोनगरा, पेमाराम राठौड़, दौलत राठौड़, मेवाराम व्यास, वासुदेव खत्री, दिनेश व्यास, परभूराम राठौड़, प्रकाश सोनगरा, किशोर पंवार, टिकम आसेरी, अशोक सोनगरा आदि समाज के गणमान्य उपस्थित रहे।