This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नवारक्षियों के प्रशिक्षण समाप्ति पर दीक्षांत परेड आयोजित-

757 नवारक्षियों को मिला 44 सप्ताह का सघन बुनियादी प्रशिक्षण- अपर महानिदेशक (मुख्यालय )संदीप खिरवार के मुख्य अतिथ्य में हुआ समारोह- जोधपुर ,।...


757 नवारक्षियों को मिला 44 सप्ताह का सघन बुनियादी प्रशिक्षण-

अपर महानिदेशक (मुख्यालय )संदीप खिरवार के मुख्य अतिथ्य में हुआ समारोह-

जोधपुर,। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 657 नवारक्षियों के 44 सप्ताह के सघन बुनियादी प्रशिक्षण समाप्ति पर शुक्रवार को भव्य दीक्षांत  परेड समारोह आयोजित हुआ ।दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अपर महानिदेशक (मुख्यालय) संदीप खिरवार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
   मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में पास आउट हुए 657 नवारक्षियों व उनके परिवार जनों को बधाई देते हुए कहा कि नवारक्षी एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में इस गौरवशाली बल का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं ।उन्होंने कहा कि गौरवशाली बल में अनुशासन का  अत्यधिक महत्व है। बुनियादी प्रशिक्षण का मकसद आपके पूरे जीवन को अनुशासन में ढालना, शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि कठोर अनुशासन से सहनशीलता, निर्णायक युद्ध क्षमता ,राष्ट्रभक्ति , राष्ट्रीय प्रेम , नागरिकों को सुरक्षा व सेवा भाव का संचार होता है ।उन्होंने बताया कि इन नवारक्षियों की तैनाती भारतवर्ष के नक्सलवाद, आतंकवाद व उग्रवाद प्रभावित विभिन्न प्रांतो में शांति, कानून व्यवस्था व आम नागरिक सुरक्षा मजबूत करने में होगी। आतंकवादियों व नक्सलवादियों से मुकाबला करने में इनके द्वारा आरटीसी जोधपुर में ग्रहण की गई ट्रेनिंग कारगर साबित होगी।
   पुलिस उप महानिरीक्षक अशोक स्वामी ने दीक्षांत परेड समारोह का परिचय देते हुए बताया नवारक्षी प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर की स्थापना 1 सितंबर 1914 को हुई । संस्थान ने अब तक 6628 नवारक्षियों को प्रशिक्षित कर देश सेवा के लिए इस बल में शामिल किया है। इस दीक्षांत परेड में पास आउट होने वाले 657 नवारक्षी भारत के 12 राज्यों से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में भर्ती हुए हैं, 44 सप्ताह का बुनियादी प्रशिक्षण दिया गयास इन्हें कुशल प्रशिक्षको   द्वारा शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण ,  यू ए सी, फील्ड  व बैटल क्राफ्ट,  मैप रीडिंग ,फायरिंग, जंगल ट्रेनिंग में दक्ष बनाया गया। अब यह सभी अपने ग्रुप केन्द्रो से आवंटित बटालियन में जाएंगे।
इनकी रही मंच पर उपस्थित -
   समारोह में पुलिस महानिदेशक राजस्थान सेक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बीएसएफ एम एल गर्ग मंच पर अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
 विभिन्न डेमोंसट्रेशन का प्रदर्शन-
समारोह में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नवारक्षियों व जवानों द्वारा विभिन्न प्रकार के डेमोंसट्रेशन का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह के अंत में पुलिस महानिरीक्षक राजस्थान सेक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने आभार व्यक्त किया