बाड़मेर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया की शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महावीर नगर, बाड़मेर पर जिला कले...
बाड़मेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया की शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महावीर नगर, बाड़मेर पर जिला कलेक्टर श्री विश्राम मीणा द्वारा राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पोलियो अभियान में नन्हे-मुन्नों को पोलियों की दवा पिला कर शुभारम्भ किया । इस अवसर पर श्री मीणा ने कहा की इस अभियान में 0 से 5 साल तक का कोई भी बच्चा पोलियों की दवा पीने से वंचित ना रहे और पोलियो अभियान का लाभ बाड़मेर जिले के सभी 0 से 5 साल के बच्चों को मिल सके । डॉ विश्नोई ने आमजन से अपने नन्हे-मुन्हो को आवश्यक रूप से पोलियोरोधी दवा पिलाने की अपील की । आरसीएचओ डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया की रविवार से जिले में बूथ स्तर व घर-घर जाकर टीमो द्वारा पोलियो की दवाई पिलाई जा रही है । सभी सेक्टर में कुल 520 बूथ व 207 ट्रांजिट दल (रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मंदिर आदि) बनाये गये है। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, नर्सिंग स्टूडेंट, आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि कुल 16614 कार्मिकों द्वारा जिले के 5 वर्ष तक के 430245 बच्चों को कार्ययोजना बनाकर जिंदगी की दो बूंद पिलाई जा रही है । इस अभियान की सफलता हेतु स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने जिले में भ्रमण कर विभिन्न बूथों का निरिक्षण किया और सम्बंधित सेक्टर अधिकारी को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पोलियो अभियान का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिये ।