This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

महंत हीरादास महाराज श्री बाला जी सेना (भारत) के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

  जोधपुर । श्री बाला जी सेना (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकमल रस्तोगी ने राजस्थान में सेना के संगठन का विस्तार करते हुए जोधपुर के नांदङा उ...

 


जोधपुर। श्री बाला जी सेना (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकमल रस्तोगी ने राजस्थान में सेना के संगठन का विस्तार करते हुए जोधपुर के नांदङा उच्चियारङा बाईपास, देव कोलोनी रिंग रोड बनाङ-सोडेर स्थित सद्गुरु श्री भोलारामजी महाराज संत विश्राम स्थली के महंत हीरादास महाराज को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया और नियुक्ति पत्र प्रदान कर पदभार सौंपा।

इस दौरान सेना के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष लेखराज शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरशेर सिंह चौहान, राष्ट्रीय संगठन मंत्री पूर्व भाजपा सांसद शीशराम सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्रपाल सिंह गुर्जर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नेहा रस्तोगी, एडवोकेट अखिल कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव रिंकू रस्तोगी सहित सद्गुरु भोलारामजी महाराज संत विश्राम स्थली के संत दयाराम महाराज, महेंद्र चौधरी, विक्रम चौधरी खांगटा, रामजीवन माली ओलवी, रामदेव चौधरी खांगटा, आत्माराम देवासी खांगटा, हङमानराम देवासी बुचेटी, दल्लाराम बालोतरा और गणपत ने महंत हीरादास महाराज को बधाई व शुभकामनाएं दीं।

महंत हीरादास महाराज ने सेना के पदाधिकारियों और अपने शुभचिंतकों का आभार जताते हुए कहा कि वे अपनी पद की गरिमा बनाए रखते हुए संगठन के प्रति आस्था और सेवा भाव से हर समय समर्पित रहते हुए कार्य करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। साथ ही आगामी दिनों में जल्द ही बैठक आयोजित कर संगठन के विस्तार के लिए कार्यकारिणी का गठन करेंगे।