जोधपुर। भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा एवं लायंस क्लब जोधपुर ओम मैत्री के संयुक्त तत्वाधान में रातानाडा गणेश मंदिर में रक्...
जोधपुर। भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा एवं लायंस क्लब जोधपुर ओम मैत्री के संयुक्त तत्वाधान में रातानाडा गणेश मंदिर में रक्तदान शिविर संपन्न हुआl परिषद अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर एवं सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने बताया कि महिला एवं नौजवानों सहित कुल 84 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कियाl
रक्तदान शिविर संयोजक कैलाश राठी ने गर्मी के मौसम में रक्त की उपयोगिता एवं उपलब्धता के बारे में बताते हुए कहा की आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता आई है तथा हमारे द्वारा लगाए गए शिविरों में लोगों ने बढ़-चढ़कर स्वेच्छा से रक्तदान किया है l लायंस क्लब जोधपुर ओम मैत्री अध्यक्षा सरस्वती राठी ने बताया की , मंदिर परिसर में, प्रथम बार रक्तदान कियाl इस सेवा कार्य में डॉ राहुल भंडारी एवं उनकी टीम ने सहयोग किया। परिषद सदस्य डॉ प्रभात माथुर, सुरेश चंद्र भूतड़ा किशन दास बिरला, कैलाश राठी, जुगल किशोर चांडक, अरुण सिंघल, सीताराम राठी, श्रीमती शशि गोयल, श्रीमती रंजीता माथुर, श्रीमती अनीता माथुर, श्रीमती दीपा माथुर, अनय माथुर, रमेश चंद्र गोयल, ओम प्रकाश बाहेती, ओम प्रकाश लोहिया, अजय माथुर, चरण प्रकाश माथुर एवं राजेंद्र माथुर आदि ने सहयोग किया । लायंस क्लब जोधपुर ओम मैत्री से लायंस सरस्वती राठी अध्यक्ष रानी परवानी सचिव, संतोष मेहता, कुसुम चौहान, जयश्री राठी आदि ने सहयोग किया। गणेश मंदिर के पुजारी श्री महेश, श्री नरेश, श्री गौरव व अन्य पुजारियों का सहयोग सराहनीय रहाl परिषद की तरफ से प्रत्येक रक्तदाता को डोनर कार्ड तथा उपहार भेंट किए गए।
