This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

खुले आम हो रहा फर्जी वाड़ा

गोविन्द दाखा  बालोतरा (बाड़मेर)   ग्राम पंचायत बामसीन के  राजेश्वर गांव  देवड़ा मैं जीटीए द्वारा ग्रामीणों को नरेगा  पर मजदूरी से वंचित र...

गोविन्द दाखा 
बालोतरा (बाड़मेर)  ग्राम पंचायत बामसीन के  राजेश्वर गांव  देवड़ा मैं जीटीए द्वारा ग्रामीणों को नरेगा  पर मजदूरी से वंचित रखने व देवड़ा गांव के मजदूर के साथ में दुर्व्यवहार किया जा रहा ह ।  GTO द्वारा ट्रेन   मेट को नहीं लगाया जाता है कहीं बार अधिकारियों को सूचित करने की बाद भी कोई कारवाई नहीं होती है  जीटीओ कभी भी नरेगा कार्य नहीं आता है अनटेरन मेट लगाकर फजीवाङा करते हैं जबकि देवङा गांव के मजदूर तीन सौ है उसमें से चालीस मजदूर हर पखवाडा यह ही चलते हैं ग्राम पंचायत बामसीन के वाङपच का आरोप है कि जीटीयू को सूचित करने पर जीटीयू जनप्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार करता है जीटीयू ने देवङा गांव से रेलवे स्टेशन तक मुङ भी पुरा नहीं ङलवाया, देवङा से वैरानाङी रोङ पर भी यह हाल है दुगापूरा मे सीसी रोड का कार्य भी घटिया किस्म के सामग्री का प्रयोग किया गया व सीसी रोड उखङ गईं एक विकलांग वाङपच ने जब जीटीयू को फोन कर के सुचित किया तो उसके साथ गाली गलोस करने लगा कहीं बार अधिकारियों को सूचित करने की बाद भी कोई कारवाई नहीं होती है इससे जीटीओ , सरपंच व ग्राम सेवक की हाशले बुलंद है उसका खामियाजा देवङा गांव के मजदूर भुगता है इसको लेकर आज ग्रामीणों ने केन्द्रीय राज्य मंत्री कैलाश जी चौधरी को ज्ञापन भेजा भेजने वाले ग्रमीण जोगाराम बोस, वाङपच चतरसिह बालावत जेठाराम सुथार गोविन्द सुथार पुखराज इनदा देवी पुष्पा देवी बदामी देवी गायत्री देवी शांति देवी सुजाता देवी कमला देवी आदी ।