जयपुर । एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति का एक्सईएन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। तलाशी में राजेंद्र मीणा के जयपुर स्थित आवास से 2.55 लाख नकद, 20 ...
जयपुर। एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति का एक्सईएन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। तलाशी में राजेंद्र मीणा के जयपुर स्थित आवास से 2.55 लाख नकद, 20 लाख की एफडी, 633 सिंगापुर डॉलर,जयपुर के पॉश एरिया विवेक विहार में तिमंजिला मकान,विद्याधरनगर में आवासीय भवन,जयपुर में 4आवासीय भूखंड, गजसिंहपुरा गोपालपुरा पर कॉमर्शियल शोरूम,न्यू,12 बैंक खाते,2 PPF खाते समेत एक लॉकर में कागजात मिले। राजेंद्र मीणा ,फॉर्च्यूनर,स्विफ्ट डिजायर और एक बाइक के कागजात मिले।